तीन मतदान केंद्रों को बनाया गया हरित बूथ, मतदाताओं को जिलाधिकारी ने पौधा देकर किया सम्मानित

 

भागलपुर:  लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं भय मुक्त वातावरण में संपन्न कराने एवं भागलपुर के सत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा भागलपुर के तीन मतदान केंद्रों को हरित मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसमें मतदान केंद्र संख्या 41,48 और 85 है, वहीं जिलाधिकारी ने सभी हरित बूथों पर मतदाताओं को पौधा देकर प्रोत्साहित किया, उन्होंने कहा यह कॉन्सेप्ट पर्यावरण संतुलन के लिए रखा गया है पर्यावरण संतुलन के लिए हरित क्षेत्र में वृद्धि आवश्यक है निरंतर बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए हम सबों को अधिक से अधिक पौधे लगाने की जरूरत है मतदान तिथि के अवसर पर आज मतदाताओं को हरित क्षेत्र में वृद्धि करने के लिए जिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं को पौधा देकर प्रोत्साहित किया, वहीं जिलाधिकारी ने मतदान कार्य शांतिपूर्ण चलने की बात कही।

BIHARbihar newsBIHARLATESTNEWSBIHARNEWS