तीसरे दिन खुला खाता सासाराम संसदीय क्षेत्र से दो प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन किया

 

कैमूर: 34 सासाराम लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु अधिसूचना निर्गत होने की तिथि 7 मई से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ है।सावन कुमार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कैमूर द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में अभ्यर्थियों का नामांकन प्राप्त किया गया। 9 मई को नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों का नाम इस प्रकार से हैं। शिवशंकर राम निर्दलीय और संतोष कुमार खरवार भारतीय गांधीवादी पार्टी द्वारा नामांकन किया गया।7 से 14 तक 11 और 12 को छोड़कर पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 3 बजे तक समाहरणालय कैमूर के प्रथम तल पर अवस्थित जिला पदाधिकारी का कार्यालय कक्ष में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जाएगा।नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 15 मई एवं अभ्यर्थियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 मई निर्धारित है।

नामांकन के लिए अंतिम तिथि 14 मई निर्धारित है।नाम निर्देशन पत्र की प्रारंभिक जांच निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में अभ्यार्थियों की उपस्थिति में किया जाएगा।नाम निर्देशन पत्र में दर्ज अभ्यर्थी का विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम भाग संख्या क्रम संख्या का मिलान किया जाएगा।नाम निर्देशन पत्र के सभी अपेक्षित भागों को राजनीतिक दल और स्वतंत्र अभ्यर्थी के अनुरूप पूर्ण रूप से भरा गया है अथवा नहीं इसकी जांच की जाएगी।नामांकन कोषांग के अधिकारियों को प्रत्याशियों के नामांकन से जुड़े हुए सभी निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया गया है।

BIHARBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNewspr livetoday news