NewsPRlive-आज यानी 25 दिसंबर 2022 को तुलसी पूजन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही पूजनीय और पवित्र माना गया है। तुलसी दिवस के मौके पर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता JDU ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के संजीव श्रीवास्तव ने बधाई व शुभकामनाएं दी।शास्त्रों में तुलसी के पौधे को देवी लक्ष्मी का रूप माना गया है। जिन घरों में तुलसी का पौधा लगा होता है और नियमित रूप से इनकी पूजा होती है वहां पर हमेशा सुख-समृद्धि का वास रहता है। वास्तु शास्त्र में भी तुससी के पौधे विशेष महत्व होता है। तुलसी के पौधे में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने की क्षमता होती है। नियमित रूप से तुलसी की पूजा करने से भगवान विष्णु की अपार कृपा मिलती है। भगवान विष्णु को तुलसी अत्यंत ही प्रिय होती है इसलिए तुलसी का एक नाम हरिप्रिया भी है।
तुलसी के पौधे में कई तरह के औषधीय गुण मौजूद होते हैं। तुलसी की पूजा करने से मन में अच्छे विचार और नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है। ऐसी मान्यता है जो लोग तुलसी स्तोत्र का पाठ करते है उन्हें हर तरह के मनवांक्षित फल की प्राप्ति होती है। हिंदू ग्रंथों के अनुसार तुलसी पूजन से कई तरह के सकारात्मक बदलाव आते हैं,जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है।भगवान विष्णु की प्रिय तुलसी को देवी लक्ष्मी का ही रूप माना गया है इसलिए इसे घर में लगाना बेहद शुभ माना गया है।