तेजस्वी ने CM नीतीश पर लगाए गंभीर आरोप, मांगा हिसाब

PATNA : विधानसभा चुनाव के ठीक पहले नीतीश सरकार को घेर में जुटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। तेजस्वी ने नीतीश कुमार को झूठा बताते हुए कहा है कि सीएम ने सदन में खड़े होकर झूठ बोला है। इसके साथ ही तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार बिहार को गुमराह कर रहे हैं।

आपको बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार की विफलताओं को धेरने में जुटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोरोना महामारी और बाढ़ आपदा को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कई सवाल पूछे हैं। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले तेजस्वी ने नीतीश सरकार के सामने सवालों की झड़ी लगा दी है। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया है कि नीतीश सरकार बाढ़ या कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं ले रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केवल राजनीति और चुनाव की फिक्र पड़ी है जबकि जनता बाढ़ और कोरोना से बेहाल है।

तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि सरकार बाढ़ जैसी आपदा के बीच लोगों तक राहत नहीं पहुंचा रही है। इसके साथ ही ये भी कहा गया कि नीतीश कुमार सिर्फ हेलीकॉप्टर से धूमते नजर आए लेकिन राहत के नाम पर पटना से उड़ने वाले हेलीकॉप्टर से पीड़ितों तक फूड पैकेट्स या अन्य राहत पहुंचाए गए। सरकार इसका आंकड़ा जारी करें। तेजस्वी ने कहा है कि सरकार आपदा राहत के नाम पर लोगों को गुमराह करने में लगी हुई है। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया है कि बाढ़ राहत के नाम पर नीतीश कुमार केवल दिखावा कर रहे हैं।

तेजस्वी ने सरकार से पूछा है कि केंद्र सरकार ने बिहार में बाढ़ आपदा के बीच क्या मदद दी है, इसका नीतीश कुमार खुलासा करें। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि बिहार की 84 लाख जनता बाढ़ से पीड़ित है लेकिन मुख्यमंत्री को इसकी चिंता नहीं है। बिहार सरकार को यह बताना चाहिए कि बाढ़ राहत के नाम पर कितने पैसे कहां खर्च किए गए।

सनी झा, संवाददाता, पटना

BIHAR VIDHANSABHA ELECTION 2020NITISH KUMARrjdTEJASWI YADAV