तेजस्वी यादव पर भड़के मंगल पांडे कहां इतिहास पढ़ ले तेजस्वी

 

तेजस्वी यादव के द्वारा किए गए ट्वीट को लेकर बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय ने पटना एयरपोर्ट पर बयान देते हुए कहा मेरा सलाह होगा तेजस्वी यादव को इस देश के इतिहास को पढ़ना चाहिए, तेजस्वी यादव को इस देश की संस्कृति को भी समझनी चाहिए, इस देश की जो संस्कृति और परंपरा रही है तेजस्वी यादव उसको पढ़ और समझ लेंगे तो सब कुछ उनके मानस में स्पष्ट हो जाएगा।यह देश कैसा है देश के लोग कैसा रखना चाहते हैं और देश कैसे आगे बढ़ेगा।

वही ममता बनर्जी के द्वारा बंगाल के राज्यपाल को लेकर दिए बयान को लेकर कहा ममता बनर्जी उसे आप का जवाब क्यों नहीं देती है जिसमें उनके मंत्रियों के घरों पर रुपए पकड़े गए, उनका जवाब क्यों नहीं देती जो अपराधी जेल में गए और वो TMC के नेता है।ममता बनर्जी क्यों नही कहती सेख सहजहा जिसने संदेश खाली में उत्पात मचाया उसके समर्थन में उनकी सरकार क्यों न्यायालय में जा रही है लरने। जनता इन सवालों के जवाब जानना चाहती हैं ममता दीदी विषयों को इधर-उधर करना चाहती हैं,ममता दीदी को मुद्दो का जवाब देना होगा और नही देने पर जनता वोट नही करेगी।

BIHARbihar newsBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNewspr livetoday news