नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान के लिए लोगों को किया जा रहा है जागरूक

मुंगेर -धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित मतदान केन्द्र सं० – 90 मध्य विद्यालय गोरैया को प्राथमिक विद्यालय इनरवाटांड़ (उत्तरी भाग) और मतदान केन्द्र सं०-91 सखौल को प्राथमिक विद्यालय इनरवाटांड़ प्राथमिक विद्यालय सखौल (दक्षिणी भाग) में स्थानांतरित किया गया है। इस अवसर पर मध्य विद्यालय गोरैया और प्राथमिक विद्यालय सखौल में स्वीप कोषांग के द्वारा नक्सल प्रभावित मतदान केन्द्रों पर स्वीप आईकाॅन सुश्री श्रीजा सेन गुप्ता के नेतृत्व में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों को मतदाता जागरूकता संबंधी संदेश नारे के माध्यम से दिए जा रहे थे, साथ ही उन्हें आगामी 13 मई को होने वाले मतदान के दिन हर हाल में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

BIHARBIHAR LATEST NEWSBIHARLATESTNEWSNewspr livetoday news