नवगछिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता अंतर जिला तिवारी गैंग के 9 अपराधियों को नवगछिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

भागलपुर : नवगछिया में चोरी और बैंक लूट कांड की घटना को अंजाम देने वाले अंतर जिला तिवारी गैंग के 9 अपराधियों को नवगछिया पुलिस ने एनएच 31 बस स्टैंड के पास बंधु होटल से गिरफ्तार किया है. इस संबंध में नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच 31 स्थित बंधु होटल में 9 अपराधी इकट्ठा होकर बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. जिसमें नवगछिया थाना अध्यक्ष रवि शंकर सिंह, संतोष कुमार शर्मा, मनीष कुमार, डीआईयू की टीम शामिल थी. एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी टीम के सदस्यों ने जब बंधु होटल पहुंचकर तलाशी ली तो एक हॉल नुमा कमरे में 9 व्यक्ति संदिग्ध हालत में थे. तलाशी लेने के बाद उनके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल, एक एंड्राइड मोबाइल, 5 कीपैड मोबाइल, एक पासबुक, दो ब्लैक चेक, दो आधार कार्ड और 21 हजार रुपए नगद भी बरामद किया गया. एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी अपराधियों के द्वारा स्वीकार किया गया कि वह अलग-अलग जिला अंतर चोरी एवं लूट जैसे कांडों में संलिप्त हैं. इन सभी अपराध कर्मियों के विरुद्ध विभिन्न जिलों के विभिन्न थाना में पूर्व में भी मामला दर्ज है. गिरफ्तार अपराधियों में कमालपुर सिंधिया थाना बिदुपुर निवासी अजीत तिवारी, अक्षय तिवारी, हाजीपुर सदर के लाल पोखर निवासी राहुल कुमार, वैशाली जिला के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के नवादा निवासी शत्रुघ्न पांडे, गोविंद पांडे, अरविंद पांडे, छोटू मिश्रा, बेगूसराय जिला के फुलवरीया थाना क्षेत्र के सोकराहा बरौनी निवासी दीपक कुमार उर्फ राहुल कुमार, मुजफ्फरपुर जिला के रतवारा निवासी राहुल कुमार उर्फ दुधनी मिश्रा शामिल है.पांच अपराधियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास

पकड़े गई नौ अपराधियों में से पांच अपराधियों का अपराधी इतिहास पूर्व में भी है. एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि गोविंद पांडे के विरोध में समस्तीपुर, छपरा, मोतिहारी, सारण जिला विभिन्न थाना में मामला दर्ज है. वहीं शत्रुघ्न पांडे पर मोतिहारी, सारण में छोटू मिश्रा पर सारण थाना में, राहुल कुमार पर मोतिहारी के छतौनी थाना में और दीपक कुमार उर्फ राहुल कुमार पर मोतीहारी रघुनाथपुर थाना में मामला दर्ज है.

BIHARBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNewspr live