नालंदा में जेडीयू नेता का विवादित ऑडियो वायरल,जेडीयू नेता ने पीसी कर किया खंडन

 

NEWSPR DESK :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में एक जनता दल युनाइटेड के नेता का कथित वीडियो वायरल होने के बाद अब सो सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक हलचल मच गई है।

शुक्रवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू नेता विजयकांत ने इस ऑडियो की प्रामाणिकता का खंडन किया। उन्होंने इस ऑडियो को एडिटेड और फर्जी बताया। उन्होंने दावा किया कि यह उनकी नहीं, बल्कि उनके भाई की आवाज है, जो उनसे काफी मिलती-जुलती है। उन्होंने कहा, “यह ऑडियो एडिट करके वायरल किया जा रहा है। इसकी शिकायत पार्टी मुख्यालय में की गई है। वायरल ऑडियो में बात कर रहे रिश्तेदार उमेश प्रसाद गया जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।

BIHARBIHAR LATEST NEWSbihar newsBIHARLATESTNEWSNewspr livenewsprlivetoday news