नाली विवाद को लेकर बहनोई-साला बने हैवान, मासूम बच्चे को चाकू मारकर लीया जान, इलाके में मची सनसनी

NEWSPR DESK- बताया जाता है कि विवाद अगर बढ़ता है तो परिवार नहीं देखता है यही हुआ है जबलपुर में आपको बता दें कि नाली के विवाद को लेकर चली आ रही रंजिश का बदला लेने के लिए साले और बहनोई ने एक दूसरे का खून करने तक उतर गये.

वही रामपुर में इस घटना के बाद सनसनी मच गई है परिवारों पर हमला कर साले बहनोई ने एक युवक की जान ले ली तथा 5 साल के मासूम समेत चार लोग घायल हो गए जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है यह दिल दहला देने वाली वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कई लोगों को गिरफ्तार किया.

वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि वारदात के बाद सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया है जहां सभी का इलाज चल रहा है और पुष्पराज को मृत घोषित कर दिया गया है पुष्पराज के पत्नी आरती गोलू की पत्नी रुचि एवं बेटा प्रतिक की हालत गंभीर बताई जा रही है गोलू की हालत खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि पुष्पराज का अभिनय और राधा के साथ नाली की बात को लेकर विवाद चल रही थी उसी को लेकर तुल इतना पकड़ लिया कि आपस में ही लोग मारपीट करने लगे नाली विवाद और मारपीट का बदला लेने के लिए विनय और राजा ने रवि के साथ मिलकर खूनी खेल खेला.

#biharcrime#Jabalpur#JABALPURPUBLIC#JABAPURNEWSBIHARNEWSBREAKINGNEWS