नितीश सरकार पर जमकर बरसे चिराग पासवान, जातीय जनगणना रिपोर्ट पर जमकर बोले।

 

बिहार में हुई जातीय जनगणना और उसके आकड़े जिस तरीके से सार्वजनिक हुए वह हावी हो चुका है जहां-जहां पर चुनाव हो रहा है वहां तथा कथित गठबंधन के नेता करवा रहे हैं हम भी अपने राज्य में जाति आधारित जनगणना करवाएंगे।

बिहार में जो जाति आधारित जनगणना हुई है उसके जनता को मिलेंगे महागठबंधन के नेता जो इतने उत्साहित हैं वह बताएं जनता को जाति आधारित जनगणना से क्या मिलने वाला है।

लोक पर रामविलास ने भी जाति आधारित जनगणना का समर्थन किया था लेकिन इसका मुख्य कारण था कि जो समूह है उसकी संख्या सार्वजनिक होनी चाहिए राजनीतिक ना सामाजिक नाही आर्थिक लाभ अभी तक समूह को मिला है।

बिहार में जाति आधारित जनगणना करवाने में 500 करोड रुपए खर्च हुए हैं जो आंकड़े इखाठा करने के लिए गए हैं।

जिन चुनिंदा जातियों से लाभ मिलने वाला है सिर्फ उसके आंकड़ा को बढ़ाया गया है।चिराग पासवान ने कहा मैं राजनीतिक हैसियत से नीतीश कुमार से इस्तीफा नहीं मांग रहा हूं इससे पहले हमेशा बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर इस्तीफा मांगता था।

BIHARBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSBJPCHIRAGPASWANjduNEWSPRnewsprliverjdtoday news