निर्दलीय एमएलसी इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने महागठबंधन पर कसा तंज जमकर बोले…

छपरा: महाराजगंज से लोकसभा के ताल ठोकने वाले सारण के निर्दलीय एमएलसी इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने आज कार्यकर्ताओं से सलाह मशायरा के बाद लोकसभा चुनाव लड़ने के अपने घोषणा से यू टर्न ले लिया है। बनियापुर के बड़ा लंबा स्थित परिसर में कार्यकर्ताओं के बैठक में कार्यकर्ताओं ने महाराजगंज लोकसभा चुनाव में भाजपा के सांसद को निकम्मा बताया वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी को साइबेरिया करार देते हुए इंजीनियर सच्चिदानंद राय को चुनाव लड़ने के सलाह दी तो कुछ ने निर्दलीय चुनाव लड़ने से इंजीनियर सच्चिदानंद राय को सलाह दी।

घंटो चले मशक्कत के बाद इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने बताया कि महागठबंधन ने उन्हें पार्टी में शामिल होने पर टिकट का ऑफर दिया था परंतु हम अपने चार साल के कार्यकाल को छोड़कर अपने पंचायत प्रतिनिधियों के जिम्मेवारी से भाग कर सांसद बनाना नहीं चाहता हमारे पुत्र व्यवसाय छोड़कर राजनीति में आने को तैयार नहीं है करण कि वह अपने जिम्मेवारी का निर्वहन नहीं कर पाएंगे ऐसे में हमने महागठबंधन को प्रत्याशी बदलने की सलाह दी थी और अपने पत्नी का नाम आगे बढ़ाया था परंतु सारण का दुर्भाग्य है कि सारण जिले के दो सीटों में सुप्रीमो के बेटे और बेटियां ही एनडीए प्रत्याशी के विरोध में खड़े हैं.जो कि स्थानीय भी नहीं है उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के सलाह मशवरा के बाद या निष्कर्ष निकला है कि निर्दलीय चुनाव लड़ने से हम लड़ाई तो दे सकते हैं परंतु जीत के प्रति अस्वस्थ नहीं है और इंजीनियर सच्चिदानंद राय जीतने के लिए चुनाव लड़ते हैं ऐसे में कांग्रेस और महागठबंधन को अगर यह सीट जितनी है तो उन्हें प्रत्याशी बदलना पड़ेगा अन्यथा एनडीए के निगम में सांसद चुनाव जीतेंगे।

BIHARBIHAR LATEST NEWSbihar newsNEWSPRNewspr livetoday news