नीट पेपर लीक मामले में इस मास्टरमाइंड की तलाश, जानिए…

NEWSPR DESK- नीट परिक्षा का प्रशन पत्र लीक होने के बाद छात्रों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। परीक्षा के दौरान रविवार को जवाहर नवोदय विद्यालय, कोलासी केंद्र पर सात फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया था। बता दे की ये सभी पावापुरी स्थित महावीर मेडिकल कालेज के छात्र हैं। इनमें दो कटिहार व बाकी राज्य के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं।

इधर, पकड़े गए परीक्षार्थियों ने बताया कि पटना के किसी उज्ज्वल कुमार ने मेडिकल कालेज आकर उनलोगों से संपर्क किया था। परीक्षा देने के एवज में 20-20 लाख प्रति परीक्षार्थी देने की बात कही गई थी। उज्ज्वल कुमार की तलाश में भी जांच एजेंसी जुटी हुई है। इस तरह का मामला कटिहार व पूर्णिया में भी सामने आ चुका है।

मामले में पूरे देश में साल्वर गिरोह का मजबूत नेटवर्क होने की बात सामने आ रही है। साल्वर गिरोह द्वारा मेडिकल छात्रों को दूसरे के बदले परीक्षा देने के लिए रुपये का लालच दिया जाता है। इसके बाद एडमिट कार्ड व एटेंडेंस शीट पर भी फर्जी परीक्षार्थी का ही फोटो चस्पा कर दिया जाता है।