नेपाल ट्रिप करने की सोच रहे है तो जान ले ये नियम…

NEWSPR DESK- गर्मी की छुट्टियों में अगर आप भी नेपाल ट्रिप की सोच रहे है  कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. गर्मी की छुट्टियों में या वीकेंड पर बिना किसी हिचकिचाहट के नेपाल जाते हैं. वहां पहाड़ के गोद में बैठकर पिकनिक मनाते हैं और एंजॉय करते हैं.

ऐसे में कई बार बाहर से आने वाले लोगों को जानकारी न होने की वजह से बॉर्डर पर रुक जाना पड़ता है. यूं तो गोरखपुर से सोनौली बॉर्डर की दूरी 98.3 किलोमीटर के आसपास है. यही कारण है कि इधर से ज्यादा लोग एंट्री करते हैं. अगर आप बॉर्डर पर गाड़ी खड़ी करके पैदल एंट्री लेना चाहते हैं तो आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना अनिवार्य है. इसके साथ ही अगर आप अपने निजी वाहन से नेपाल में एंट्री पाना चाहते हैं तो, बॉर्डर पर आपको भंसार बनवाना होगा. बाकी देशों की तरह यहां वीजा और पासपोर्ट का झंझट नहीं है. बस भंसार बनवाने के बाद 24 घंटे के अंदर आपको वापसी करनी होगी.