नेपाल मे फिर तबाही का मंजर, 250 लोगो कि मौत कई घर जमीनदोज।

3 नवंबर रात शुक्रवार को आए भूकंप की वजह से नेपाल,बिहार, उत्तरप्रदेश,दिल्ली मे धरती हिली वही भूकंप केंद्र नेपाल रहा, भूकंप के तेज सको की वजह से अब तक नेपाल में 250 लोगों की मौत हो चुकी है।अधिकारियों ने बताया है कि एक हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

सबसे ज्यादा नुकसान उन पहाड़ी इलाकों में हुआ, जहां कच्चे घर बने हुए हैं।अधिकारियों ने साफ ये भी बताया है  है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कई इलाकों से संपर्क टूट चुका है।

रात 11.32 बजे आए भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई। वही नेपाल के ‘नेशनल अर्थक्वेक मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर’ का कहना है कि भूकंप का केंद्र जाजरकोट में था, जो राजधानी काठमांडू से 250 मील उत्तर-पूर्व में है। भूकंप की वजह से सबसे ज्यादा तबाही रुकुम जिले में हुई है, जहां घर जमींदोज हो गए हैं।

BIHARearthquakenepaLNewspr livenewsprlivetoday newsनेपाल