पंजाब में लागू हो सकती पुरानी पेंशन नीति! एनएमओपीएस बिहार के प्रदेश अध्यक्ष बोले- बिहार में कब होगी इसकी पहल

NEWSPR डेस्क। दिल्ली के रामलीला मैदान में एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु एवं हजारों पेंशन विहीन साथियों के समक्ष मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल क् वादेनुसार पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा आज अपने मुख्य सचिव को पुरानी पेंशन बहाली की संभाव्यता और व्यवहार्यता तलाश करने का निदेश दिया गया है।

इससे एनएमओपीएस की पूरी टीम में उम्मीद की एक किरण जगी है और अब उम्मीद जताया जा रहा है कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड के पश्चात पंजाब चौथा राज्य होगा जहां पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा अगले कुछ दिनों में की जाएगी। एनएमओपीएस बिहार के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय द्वारा भी पंजाब सरकार की इस घोषणा का स्वागत किया गया और बिहार सरकार से भी अपील की गई कि बिहार में भी यथाशीघ्र पुरानी पेंशन की बहाली की जाए।

उन्होंने बताया कि इस लिए बिहार टीम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है और नई सरकार के गठन के उपरांत मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखने हेतु समय की मांग की गई है। प्रदेश महासचिव शशि भूषण द्वारा बताया गया कि एनएमओपीएस बिहार इस के लिए लगातार संघर्षरत है और पिछले 1 सितंबर( बिहार में पुरानी पेंशन बहाली के काला दिन) को एनएमओपीएस के बैनर तले प्रदेश के लगभग सभी सेवा संवर्ग/ संगठनों द्वारा काला बिल्ला लगाकर शांतिपूर्ण तरीके से नई पेंशन योजना का विरोध जताया गया।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद द्वारा पंजाब सरकार की इस घोषणा से हर्ष व्यक्त करते हुए कहा गया कि हम लोगों का संघर्ष रंग ला रहा है और जब तक शत-प्रतिशत पुरानी पेंशन की बहाली नहीं हो जाती तब तक हम लोग ऐसे ही संघर्ष करते रहेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी द्वारा बताया गया कि पंजाब सरकार की इस घोषणा से हमारी मांग और मजबूत हुई है और अब हम लोग पुनः नई ऊर्जा के साथ अपनी मांग के समर्थन में खड़े होंगे।

उन्होंने बताया कि आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेश भर के सभी जिला टीम को  निदेश दिया गया है कि उस दिन को ‘पेंशन संकल्प दिवस’ के रूप में मनाया जाए तथा राष्ट्रपिता के जन्म दिवस के अवसर पर यह संकल्प लिया जाए की जब तक पुरानी पेंशन की बहाली नहीं हो जाती तब तक हम लोग संघर्ष करते रहेंगे।

indiaNewspr live