पटनासिटी के कंगन घाट और किला घाट किनारे बसे लोगों के घरों में घुसा गंगा का पानी

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में लगातार गंगा नदी का जलस्तर में वृद्धि होने से घाट किनारे बसे लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर गया है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं पटनासिटी के कंगन घाट और किला घाट किनारे बसे लोगों के घरों में गंगा का पानी आने से घर मे रखे सारा सामान डूब गया है। वहीं मवेशियों के लिए रखा चारा भी पानी मे बह गया है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते 11 अगस्त को कंगन घाट पहुँचकर निरीक्षण भी किए थे और घाट किनारे बसे लोगों को हरसंभव मदद किए जाने को लेकर अधिकारियों को आदेश भी दिए थे। उसके बावजूद भी घाट किनारे बसे लोगों को कोई सुविधा नहीं मिलने से राज्य सरकार के प्रति खासा आक्रोश है।

वहीं लोगों का कहना था कि बाढ़ के पानी से घर दुकान सब डूब गया है और मवेशियों का चारा भी पानी मे बह गया है। ऐसे में लोगों ने प्रशासन से मांग किया है कि किसी उचे स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था कर रहने व खाने का प्रबंध किया जाए ताकि बाढ़ से राहत मिल सके।

 

flood in biharKANGAN GHATWATER LEVEL