पटना से जम्मू जा रही ट्रेन में बड़ा हादसा टला, रेल यात्रियों में मची हरकंप

एक बार फिर से रेलवे की तरफ से बड़ी लापरवाही देखने को मिली है जिस वजह से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल आपको बता दे पूरा मामला पंजाब का है जहां लुधियाना के खन्ना पटरी पर दौड़ रही अर्चना एक्सप्रेस का इंजन बगियां से अलग हो गया। फिर भी करीब तीन किलोमीटर तक ट्रेन दौड़ता रहा। वहीं ट्रैक पर काम कर रहे की-मैन ने शोर मचाया और ड्राइवर को इसकी जानकारी दी। इसके बाद ड्राइवर ने इंजन बंद कर दिया और इंजन को बोगियों से जोड़ा। इस दौरान बड़ा हादसा टला।

गनीमत इतनी रही कि जिस ट्रैक पर बोगियां खड़ी थी, उस पर उस समय कोई दूसरी ट्रेन नहीं आई, नहीं तो हजारों यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती थी। बताया जा रहा है कि, ट्रेन में लगभग दो से ढाई हजार यात्री सवार थे। मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 12355/56 अर्चना एक्सप्रेस पटना से जम्मू जा रही थी। वहीं सरहिंद जंक्शन पर गाड़ी का इंजन बदला गया। इसके बाद खन्ना में इंजन खुल गया और करीब तीन किलोमीटर तक अकेला ही दौड़ता रहा। यह हादसा आज सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर हुआ। ट्रैक पर काम कर रहे की-मैन ने शोर मचा कर ड्राइवर को इसकी जानकारी दी।

 

BIHARBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSBREAKINGNEWSNewspr live