पटना स्थित #LJP कार्यालय में जमकर हंगामा, चिराग समर्थकों ने सांसद पारस और प्रिंस के चेहरे पर पोता कालिख

NEWSPR DESK- PATNA– दिल्ली की राजनीति बिहार में वबाल जी हां बिल्कुल बंगले में मची भगदड़ के बाद पटना एयरपोर्ट की स्थित पार्टी कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ हुई चिराग समर्थकों ने पार्टी कार्यालय में लगे पशुपति पारस और सांसद प्रिंस की तस्वीर पर कालिख पोत दिया वही बीना सिंह चंदन सिंह और कई सांसदों पर कालिख पोता किया चिराग पासवान गुट के लोगों ने कार्यालय में तोड़फोड़ कर पशुपति कुमार पारस और प्रिंस के साथ पांच और सांसदों की तस्वीर पर कालिख पोत दिया साथी इंसानों के खिलाफ नारेबाजी की.

वही आपको बता दें कि लोजपा में चाचा भतीजा की लड़ाई का अखाड़ा बन गया है दिल्ली में चाचा और भतीजा जोड़ आजमाइश में लगे हैं वहीं पटना में पार्टी कार्यालय में भी दोनों के समर्थक आमने-सामने आ गए हैं चिराग पासवान के समर्थक अमर आजाद ने पार्टी कार्यालय में कहा कि पार्टी के असली वारिस चिराग पासवान लेकिन यह लोग मिलकर फिर आपको धोखा दे रहे हैं चिराग पासवान कभी किसी को धोखा नहीं दिया लेकिन चाचा पशुपति पारस धोखा दे रहे हैं और गुटबाजी कर रहे हैं.

वही आपको बता दें कि कार्यसमिति की बैठक में सर्वसम्मानित से चिराग पासवान को राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद से हटाने का प्रस्ताव पास हुआ इससे पहले ही लोकसभा में दल के नेता से चिराग पासवान की छुट्टी हो चुकी थी चिराग की जगह उनके चाचा पशुपति पारस लोकसभा में पार्टी के नेता घोषित कर दिए गए हैं लोकसभा सचिवालय की ओर से किस को लेकर अधिक सूची जारी कर दी गई है.

#BJP#JDU#NDA#RLSP#HUM#LJP#JAAPBIHARNEWSBREAKINGNEWS