पत्नी व साले का खोला राज, तो पति पर किया जानलेवा हमला, थाने का लगा रहे है चक्कर

 

NEWSPR DESK -राजधानी पटना में एक पति को अपनी पत्नी और सालों के जुल्म का शिकार होना पड़ा है। ताजा मामला पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र का है जहां रोहित कुमार ने अपनी पत्नी और सगे साले पर जानलेवा हमला और मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। पीड़ित रोहित की माने तो उसकी पत्नी चंचल देवी व साले मुकेश पासवान, गजेश पासवान उर्फ बाबा, राजू पासवान उर्फ मंजू पासवान इन सभी ने मिलकर पीड़ित की जमकर धुनाई कर दी और उसे अपने ही घर से बाहर निकाल दिया ।दरअसल पीड़ित रोहित का कहना है कि इनके काले धंधे का विरोध करने पर मारपीट करते है वही मेरे जायदाद को हड़पने के लिए मेरे साला एवं पत्नी लगातार हमारे साथ मारपीट और जानलेवा हमला करते हैं।

जिसका विरोध करने पर बीते 15 जून 2024 को मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया जिसके बाद मैं अपने पड़ोसी के साथ pmch पहुंच कर अपना इलाज कराया एवं पुलिस द्वारा लिखित बयान लिया गया।हालांकि घटना के बाद पाटलिपुत्र थाना की पुलिस ने इस मामले को नजरअंदाज कर दिया है।इसके बाद में बरीय पुलिस अधिकारी के पास इस मामले को लेकर पहुंचा जहां मुझे सेंट्रल एसपी पटना ने भरोसा दिलाया है कि मामले की जांच कर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी पीड़ित का आरोप है कि उनकी पत्नी चंचला देवी उनके सालों के द्वारा अवैध कारोबार का धंधे का कारोबार किया जाता है जिसका विरोध करने पर उनके साथ उनके साथ मारपीट एवं जानलेवा हमला किया जा रहा है और उन्हें घर से अभी जबरन बेघर घर कर बाहर निकाल दिया गया है फिलहाल पीड़ित दर-दर की ठोकरे खाने पर मजबूर है वहीं पुलिस के सामने लाख गुहार लगाने पर भी स्थानीय थाना के पुलिस पर आरोप है कि इस मामले में किसी तरह का कोई भी कार्रवाई नहीं किया गया है।

#biharcrime#BIHARPOLICEBIHARBIHARLATESTNEWSNewspr livePATNANEWStoday news