पावर स्टार पवन सिंह के समर्थन में उतरी भोजपुरी की जानी-मानी गायिका वर्षा तिवारी 

 

बिहार में काराकाट लोकसभा संसदीय सीट पावर स्टार पवन सिंह की एंट्री के बाद देश भर मे चर्चा का सबब बन गया है इस संसदीय सीट पर चुनावी घमासान को लेकर लोगो की निगाहें बनी हुई है क्यूंकि यहॉ भोजपुरी के चर्चित गायक व अभिनेता पवन सिंह एक तरफ ताल ठोक रहें हैं वही एनडीए से पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा चुनावी मैदान में है तो इंडिया गठबंधन से राजा राम कुशवाहा मैदान में है।

ऐसे में पवन सिंह के बतौर निर्दलीय प्रत्याशी काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद अब भोजपुरी की जानी-मानी गायिका व अभिनेत्री वर्षा तिवारी भी पावर स्टार के समर्थन में आ गई है तथा वह पावर स्टार के लिए लोगों से वोट करने की अपील कर रही है। बता दे भोजपुरी की गायिका वर्षा तिवारी उस वक्त से चर्चा में है जब उन्होंने मोबिल हम नइखी डलली आईं हो जीजा गाने को गाया था।

वर्षा तिवारी बताती है कि पवन सिंह वाकई पावर स्टार है। वह सब के दिलों पर राज करते हैं। हम सब का फर्ज बनता है कि जब उन्होंने काराकाट से चुनावी मैदान में जंग लड़ने का ऐलान कर दिया है तो हम सभी उन्हें अभी से ही जीत का आशीर्वाद दे दें क्योंकि उन्हें सांसद बनने से कोई रोक नही सकता है ।

मशहूर गायिका वर्षा तिवारी बताती है कि वह डालमियानगर की रहने वाली है तथा इस इलाके की वह बेटी भी हैं लेकिन यहा से जो भी अब तक सांसद हुए उन लोगों ने इस क्षेत्र का विकास नहीं किया सिर्फ और सिर्फ वादे किए तथा जनता को बरगलाया । इलाके के लोग माननीयों के कारनामों से दुखी है ऐसे में पवन सिंह ने यहां के लोगों को एक नई उम्मीद जगाई है क्योंकि वह युवा दिलों की धड़कन हैं तथा इलाके का विकास करेंगे।

 

 

 

 

गायिका वर्षा तिवारी कहती हैं कि पवन सिंह को काफी पहले से जानती हूं जब पहली बार उनके साथ मोबिल हम नइखी डलली आई हो जीजा गाने को गाया था जिसमे पवन जी का काफी सहयोग मिला तथा यह गाना खूब चर्चित हुआ जिसके बाद पवन सिंह के साथ कई फिल्म,गाने तथा स्टेज शो का मौका मिला। मैं खुद अपना वोट सिर्फ और सिर्फ पावर स्टार पवन सिंह को ही दूंगी ।इतना ही नहीं वह खुद भी भोजपुरी की साथी कलाकारों के साथ पवन सिंह के लिए कैंपेन करने को भी तैयार हैं ताकि उन्हें विजय श्री हासिल हो सकें।

 

 

पावर स्टार पवन सिंह लोगों की मदद करने को आतुर रहते हैं वह हमेशा नए कलाकारों को मौका देते हैं ऐसे में काराकाट संसदीय क्षेत्र से वह चुनावी मैदान में है तो निश्चित तौर पर यहां की जनता के लिए वह मर मिटने को तैयार है। क्योंकि उन्होंने अपनी मां से वादा किया है ।सभी लोगों से अपील है कि इस बार काराकाट की जनता पावर स्टार पवन सिंह को विजय श्री दिलाकर सांसद बनाए क्योंकि पूर्व में भी हमने सभी को देखा है डालमियानगर क्वार्टर खाली कराने मामले को लेकर यहां के माननीयों को लोगो का दर्द नही दिखा। हम भोजपुरी के कलाकार पवन सिंह के लिए एक पैर पर खड़े होकर काराकाट की मालिक जनता से वोट मांगेंगे तथा उन्हें जीत कर संसद भेजेंगे।