पिस्तौल के बल पर युवती को उठाया, अश्लील फोटो वायरल करने का दिया धमकी, आशिक को पंचायत ने किया माफ

NEWSPR DESK- युवती के आशिक को पंचायती में किया गया माफ आपको बता दें कि समस्तीपुर जिले के विभूति थाना के एक गांव के युवती ने कथित रूप से अपने आपको उसका आशीक कहने वाले युवक को पंचायती के बाद माफ कर दिया गया.

वही युवती का आरोप है आशिक पर पिस्तौल के बल पर जबरदस्ती मांग में सिंदूर भरना तथा आरा मील के निकट ले जाकर नग्न कर कैमरे में तस्वीर कैद करना इतना ही नहीं शादी शपथ पत्र बनवा कर इंटरनेट पर वायरल करने तथा घर पहुंचकर सह परिवार को जान से मारने की धमकी सहित कई आरोपियों युवती ने लगाई है.

वहीं सामाजिक स्तर पर हुए पंचायती के आधार पर भविष्य में परिवार को किसी तरह का कोई समस्या ना हो जिसको लेकर पंचायत ने युवक को माफ कर दिया वहीं थाना में दोबारा आवेदन देने पर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है इसको लेकर विगत 1 जून को उसने थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी परंतु अब सामाजिक स्तर पर हुए समझौते के आधार पर मुकदमा नहीं करना चाहती हैं.

वही बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग की अब चर्चा जोरो से होने लगी है चर्चा है कि कथित आरोपी को युवती ने अपने प्रेम जाल में फंसा कर रुपए ठग रही थी पर अपने साथ गलत होता देख युवक ने प्रलोभन को ठुकरा दिया इस वजह से युवती ने कई आरोप लगा दिया.

#biharcrime#BIHARPOLICE#BIHARPUBLICBIHARNEWSBREAKINGNEWSPATNAPUBLIC