पीएमसीएच की लापरवाही से जा सकती थी सैकड़ों लोगों की जान

 

पटना -राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बढ़ते तापमान के बीच आग लगी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। ताजा मामला पटना के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच का है जहां इमरजेंसी वार्ड के समीप जनरेटर रूम में भीषण आग लगी की घटना हुई है। आगलगी की घटना के बाद पीएमसीएच परिसर में हड़कंप का माहौल बन गया और वही आनन फानन में अस्पताल प्रशासन द्वारा फायर ब्रिगेड की टीम को आग लगने की सूचना दी गई। जिसके बाद लगभग दो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई है।

सूत्रों की माने तो आग जहाँ लगी थी वही बहुत सारे जले हुए सिगरेट की फुल्ली फेकी हुई थी। बताया जा रहा है कि वही पर जितने लोग आते है सिगरेट पीकर वही फेक देते है।

वही जब मीडियाकर्मियों ने खबर बनाने की कोशिश की तो पीएमसीएच के अधिकारी सहित वहां के सुरक्षागार्ड ने धक्का मुक्की करने लगे। साथ ही वीडियो बनाने से रोकने लगे। एक तरह से देखा जाए तो पीएमसीएच के अधिकारी अपनी गलतियों को छुपाने के लिए मीडियाकर्मी को अंदर आने नही देते।

सूत्रों की माने तो पीएमसीएच के अधीक्षक अपने निजी कामो के लिए पीएमसीएच के कर्मियों से अपने आवास पर निजी कामो को कराया जा रहा है। अगर कोई भी कर्मी कुछ बोलना चाहते है तो अधीक्षक अपने पावर की धमकी देते है। वही बताया जा रहा है कि जनरेटर रूम में शॉर्ट सर्किट के वजह से आग लगी की घटना हुई है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

BIHARbihar newsBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNewspr livetoday news