पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, सेक्स रैकेट में शामिल 7 युवतियों एवं 8 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद दाऊदनगर में सेक्स रैकेट का खुलासा औरंगाबाद दाऊदनगर पुलिस सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। मामला दाऊदनगर गया रोड़ के बर्मा इन होटल से जुड़ा है सेक्स रैकेट में शामिल 7 युवतियों एव 8 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया घटना के बाद से दाऊदनगर में हड़कंप मच गई है। अहले सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली, बर्मा इन होटल में देह व्यापार का धंधा जोरों से चल रहा है।

सूचना के फौरन बाद एसडीपीओ कुमार ऋषि राज थानाध्यक्ष गुफरान अली तथा भारी संख्या में दाऊदनगर पुलिस वर्मा इन होटल में पहुंची और छापेमारी दौरान पुलिस ने होटल मे बारी बारी से कमरे तलाशी ली। जिसके बाद आपत्तिजनक स्थिति में 7 युवतियों और 8 लड़कों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ जारी किया है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह देह व्यापार धंधा काफी लंबे अरसे से चल रहा था।

औरंगाबाद संवाददाता रुपेश की रिपोर्ट।