पूर्णिया मे जल्द एयरपोर्ट का कार्य होगा शुरू , एनडीए के नेताओं ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

 

पीएम मोदी के जनसभा के बाद पूर्णिया में जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर तेजी आई है। इसी कड़ी में बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह के आवास पर एक प्रेस वार्ता का अयोजन किया गया। मौके पर बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह के साथ राज्य सभा सांसद संजय झा और एनडीए लोकसभा उम्मीदवार सांसद संतोष कुशवाहा मौजूद थे। इस दौरान राज्य सभा सांसद संजय झा ने कहा की पूर्णिया एयरपोर्ट 2025 में चालू हो जाएगा।

एयरपोर्ट बनाने का मकसद 50 सालों तक सेवा बहाल करना है। साथ 10 प्लेन लगाने की व्यवस्था को लेकर जमीन अधिग्रहण कर लिया गया है। साल भर के अंदर में पूर्णिया से संभवत हवाई सेवा बहाल हो जाएगी। जिसको लेकर पीएम मोदी ने भी पूर्णिया की सभा में घोषणा कर दिया है। वही दूसरी ओर पूर्णिया,कोसी और सीमांचल का क्षेत्र बाढ़ ग्रस्त इलाका है। जिसके लिए नेपाल से भी बात कर इस बाढ़ की समस्या से छुटकारा के लिए लगातार प्रयास जारी है।

BIHARBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNewspr livetoday news