पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हत्या मामले का खुलासा, गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद

NEWSPR डेस्क। सीतामढ़ी जिला के बेलसंड विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जाप विधानसभा उम्मीदवार सुबोध राय हत्याकांड का उद्भेदन पुलिस ने किया है। उक्त जानकारी प्रभारी एसपी शशि शंकर कुमार ने देते हुए कहा कि श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के रामबण गांव से दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर नीरज सिंह के घर पर चार अभियुक्त आए थे।

जिसकी सूचना मिलते हीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम पहुंच नीरज सिंह का घर चारों तरफ से घेराबंदी कर चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त उमेश सिंह के कमर से 7.65 एमएम बोर का कंट्रीमेड पिस्टल चार जिंदा कारतूस एक मेट्रोला कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ। वहीं दूसरे अभियुक्त मिट्ठू सिंह के कमर से भी 7.65 एमएम कंट्रीमेड पिस्टल  तीन जिंदा कारतूस एक छोटा मोबाइल एवं एक बड़ा मोबाइल बरामद हुआ। साथ में सनी सिंह एवं नीरज सिंह थे।

साथी उसके दरवाजे से घटना में प्रयुक्त उसके दरवाजे से दो मोटरसाइकिल एक गैलेम्बर एवं एक अपाचे गाड़ी बरामद किया। पूछताछ के दौरान सभी अभियुक्तों ने बताया कि हत्या की सुपारी 3 लाख में तय हुई थी। जिसमें अग्रिम 50 हजार मिले थे। शेष रुपए के लिए हम आज नीरज सिंह के यहां इकट्ठा हुए थे। कुछ अपराधी शिवहर जिला एवं कुछ अपराधी बगल के मोतिहारी जिले के हैं। घटना के नामजद सभी अभियुक्तों को पुलिस ने पूर्व में हीं गिरफ्तार कर लिया था। एक अभी फरार है जिसे पुलिस की तलाश जारी है। मौके पर श्यामपुर थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादव, पुअनि चंदन कुमार ,पुअनि ने रोहित कुमार सहित अन्य लोग छापेमारी दल में शामिल थे।

शिवहर से नवीन पांडेय की रिपोर्ट

BIHARNewspr liveSHEOHAR