पेट्रोल पंप लूट मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, चार लोग गिरफ्तार, हथियार और लूटा गया सामान बरामद

NEWSPR डेस्क। 7 जून को श्यामपुर एनएच 104 से सटे पेट्रोल पंप पर पात 10:30 बजे अपराधीयों ने पेट्रोल पंप के नोजल कर्मी से हथियार के बल पर लूट की थी। इस मामले को लेकर एसआईटी टीम गठित किया गया। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा कर लिया गया है। एसपी अनंत कुमार राय ने कहा कि लुट मामले की घटना में शामिल सभी अपराध कर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मधुबन जिला पूर्वी चंपारण में छापेमारी करते हुए लूटा गया दोनों मोबाइल, घटना में प्रयुक्त दोनों मोटरसाइकिल एवं घटना के समय अपराध कर्मियों द्वारा पहने गए कपड़े ,घटना में प्रयुक्त हथियार एवं लूटा गया 15,700 के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी में सुभाष कुमार पिता संजय राय ,दीपक कुमार उर्फ निरहुआ पिता दिनेश राय, चंदन कुमार पिता प्रमोद साहनी, तथा राजू कुमार पिता विनय सहनी सभी साकिन लाही थाना मधुबन जिला पूर्वी चंपारण के है।

मौके पर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय मौजूद थे। इस कांड के त्वरित रूप से खुलासे में विशेष अनुसंधान दल में थानाध्यक्ष श्यामपुर भटहा विजय कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक श्याम नारायण प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक चंदन कुमार,  हवलदार मनु भगत, सिपाही अवध किशोर पंडित तकनीकी शाखा, अनीश कुमार निराला तकनीकी शाखा के द्वारा विशेष प्रयास किया गया। जिसके बाद मामले का खुलासा हो पाया।

शिवहर से नवीन पांडेय की रिपोर्ट

BIHARCRIMENewspr liveSHEOHAR