फाइनेंस कर्मी ने ही खुद के लूट की रची थी साजिश उद्वेदन के बाद पुलिस ने किया खुलासा

 

NEWSPR DESK कैमूर: फर्जी लूट कांड का पुलिस ने सफल उद्वेदन करते हुए कांड प्रतिवेदन कराने वाले साजिश कर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। वही उसके पास से मामले में दर्ज कराई गई नगदी एवं अन्य सामान भी बरामद किया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने दुर्गावती थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया कि भारत फाइनेंस लिमिटेड मोहनिया ब्रांच में कार्यरत कुश कुमार सिंह पिता राजदेव सिंह ग्राम करमाही थाना राजपुर जिला रोहतास के द्वारा 18 अप्रैल 2024 को दुर्गावती थाने में लिखित आवेदन देकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध 150787 रुपए, मोबाइल फोन, टैब, बायोमैट्रिक,बैग, एवं पर्स लूट का कांड दर्ज कराया था। इस कांड के उद्वेदन हेतु अंचल निरीक्षक मोहनिया के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष दुर्गावती राजीव रंजन सिंह, डी आई यू प्रभारी एवं अन्य कर्मियों की टीम गठित की गई। वैज्ञानिक अनुसंधान के दौरान लूटी गई मोबाइल का सिम रन करने पर इस काण्ड के वादी के घर का लोकेशन पाया गया। इसी आधार पर मोबाइल को जब्त करते हुए कांड के वादी से पूछताछ किया गया तो कुश कुमार सिंह ने बताया की सट्टा खेलने में 8 से 10 लाख रुपया हार चुका हैं वह पैसा बंधक के जमीन को छुड़ाने के लिए उसके भाई दिए थे।

भाई के द्वारा बंधक जमीन छुड़ाने का दबाव दिया जा रहा था तब इसको कोई दूसरा उपाय नहीं सूझा तो सोची समझी प्लान के तहत 18 अप्रैल को विभिन्न गांव से वसूल किया गया कुल 150787 रुपया एवं मोबाइल को अपने पास रख लिए एवं कंपनी के टैब को तोड़कर, बायोमेट्रिक के साथ बैग में डाल करके घटनास्थल महमूदगंज के पश्चिम फ्लाईओवर के दक्षिण शीशम के बगीचे में स्थित कुआ में फेंक दिया तथा लूट का झूठा कांड दर्ज कराया। इस कांड के अनुसंधान के क्रम में लूट का पैसा कुश कुमार सिंह के घर से तथा टैब एवं बायोमेट्रिक बगीचा में स्थित कुआं से बरामद कर जप्त किया गया। वहीं इस मामले में पूछताछ करते हुए कुश कुमार सिंह को न्यायिक अप्रक्षा में जेल भेजा गया ।