बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर महागठबंधन 7 अगस्त को को करेगी धरना प्रदर्शन, कई मांगों को लेकर सरकार पर करेगी हमला

NEWSPR डेस्क। महागठबंधन के घटक दलों के राजद जिलाध्यक्ष मो. इश्तेयाक अहमद खां,  कामरेड शत्रुघन सहनी जिला सचिव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह मोहम्मद हैदर अली रंगराज ने रविवार को राजद पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने बताया कि मौजूदा सरकार सिर्फ झूठे आश्वासन देकर जनता के साथ छल कर रही।

एनडीए सरकार में शामिल नीतीश कुमार की बिहार सरकार ने हर साल 19 लाख नौकरियां देने का वादा किया था। जो महज एक जुमला साबित हुआ उसी तरह महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है बावजूद सरकार चैन की बंशी बजा रही और जनता बेहाल है। सरकार ने बिहारवासियों को जो ठगने का काम किया। उसके विरोध में महागठबंधन के सभी घटक दलों के कार्यकर्ता आगामी 7 अगस्त 22 को शहर में विरोध प्रदर्शन करेंगे। उक्त विरोध मार्च शिवहर सिनेमा हॉल से जीरो माइल चौक तक किया जाएगा।

मौके पर मौजूद कांग्रेस जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने डबल इंजन की सरकार का सब्जबाग दिखा कर बिहार के लोगों को ठगने का काम किया है। बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी एवं सरकार के तानाशाह रवैया को देखते हुए महागठबंधन के एक दिवसीय धरना को सफल बनाने का आह्वान किया। कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर जिस तरीके से बिहार का शोषण किया जा रहा है वह जनता के साथ धोखा है।

जुमला गढ़ने में माहिर मोदी सरकार की हर घोषणा सिर्फ छलावा और झूठा है। जिस तरीके से ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा वह  लोकतंत्र के  खतरा है। इससे आमलोगों को सजग रहना होगा।  मौके पर डॉक्टर मोहम्मद नौशाद आलम ,प्रमोद राय ,जय राम साह, जय नारायण, नारायण साह,  नवल किशोर सिंह, रवि भूषण सिंह, सहित महागठबंधन के नेता मौजूद थे।

शिवहर से नवीन पांडेय की रिपोर्ट

BIHARNewspr liveSHEOHAR