बनने जा रहा है ये एक्‍सप्रेसवे, 4 राज्‍य हो जाएंगे निहाल, हरियाणा, यूपी को सबसे ज्‍यादा फायदा…

Patna Desk

NEWSPR DESK- अंबाला-शामली एक्‍सप्रेसवे के निर्माण पर करीब 3,660 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसका निर्माण तेजी से चल रहा है और 3 कंपनियां मिलकर इसे बनाने में जुटी है. हरियाणा में अंबाला-शामली एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 75 किलोमीटर है. उत्तर प्रदेश में यह 45 किलोमीटर लंबा होगा.

अंबाला-शामली एक्‍सप्रेसवे के लिए हरियाणा के अम्बाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर और उत्तर प्रदेश में सहारनपुर व शामली जिले की जमीन का अधिग्रहण हुआ है. अम्बाला के 58, यमुनानगर के 12 और शामली जिले की 24 गांवों की जमीन अधिग्रहित की गई है.

अंबाला-शामली एक्‍सप्रेसवे का निर्माण तीन कंपनियां कर रही हैं. हरियाणा और यूपी में काम चल रहा है. हरियाणा के हिस्‍से पर लगभग हर जगह अर्थवर्क, जिसमें भूमि समतलीकरण और मिट्टी डालना भी शामिल है, चल रहा है.

Share This Article