बाढ़ और सुखाड़ का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री का हवाई सर्वे, मुंगेर में वीरान पड़े हवाई अड्डे को सजाया, Cm कर सकते निरीक्षण

NEWSPR डेस्क। बाढ़ और सुखाड़ का जायजा लेने आज रविवार को मुंगेर सहित अन्य जिलों का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हवाई सर्वे करेंगे। इस दौरान हो सकता है कि कुछ देर के लिए मुख्यमंत्री मुंगेर में लैंड करें। इधर, सीएम की आने की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में प्रशासन द्वारा बीती देर रात से ही वीरान पड़े हवाई अड्डे के लॉन्ज में लाइट, पंखे एसी, लगाकर रंग रोगन कराया गया है।

बता दें कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आज रविवार को मुंगेर आने की संभावना है। इसको ध्यान में रखते हुए बीती देर शाम डीएम नवीन कुमार, एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने अन्य अधिकारियों के साथ सफियासराय स्थित हवाई अड्डे का निरीक्षण किया। बताया जा रहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ एवं सुखाड़ का जायजा लेने हेलीकॉप्टर के माध्यम से मुंगेर आएंगे।

इस क्रम में कुछ समय के लिए वे मुंगेर हवाई अड्डे पर उतर सकते हैं। ओर इस दौरान उनके हेलीकॉप्टर में तेल रिफिलिंग की बात भी सामने आई है। इसको ध्यान में रखते हुए डीएम ने वरीय अधिकारियों के साथ हवाई अड्डे का निरीक्षण किया ताकि सीएम यदि यहां उतरते हैं तो कोई परेशानी उत्पन्न नहीं हो। इसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा देर शाम से वीरान पड़े सफियाबाद हवाई अड्डे के लॉन्च में लाईट, बल्ब और पंखे लगाया गया है। वहीं पूरे लॉन्च का रंग रोगन भी कराया गया है।

हालांकि कोई भी अधिकारी सीएम आगमन को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दे रहे हैं। इधर, अहले सुबह से ही सफियाबाद हवाई अड्डा सीएम के आगमन को लेकर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। बम निरोधी दस्ता की टीम भी स्थल पर पहुंचकर चारों तरफ गहन जांच कर रहे हैं। वहीं जिला अतिथि गृह में भी सीएम के आगमन की संभावना जताते हुए तैयारी कर ली गयी है। जिला प्रशासन के कई आला अधिकारी भी सफियाबाद हवाई अड्डा पहुंचकर विशेष तैयारी में लग चुके हैं।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

BIHARfloodNewspr live