बाढ़ में डूबा आशियाना, बेघर होकर ऊंचे स्थानों के लिये निकल पड़े, मोतिहारी में कई पंचायतों में एकाएक घुसा बाढ़ का पानी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। लगातार हो रही आफत की बारिश के वजह से अब दूसरी बार भी मोतिहारी में बाढ़ का कहर है। छौड़ादानो प्रखंड के कई पंचायतो में एकाएक उस वक्क्त बाढ़ का पानी तांडव मचाना शुरू किया जब रात में महिलाएं खाना बना रही थी और दिन भर के मजदूरी से थके हारे लोगो अपने आगे भोजन का इंतेजार कर रहे थे। तभी बाढ़ का पानी लोगों के घर में घुस गया और चूल्हा-चौका सब डूब गया । यहां तक की घर में रखा अनाज भी पानी में बह गया।

अब भटनहिया पंचायत के लोग पानी में डूबे अपने आशियाने से बेघर होकर ऊंचे स्थान पर निकल पड़े है । माथे पर गैस सिलेंडर, और बच्चे हाथ में बर्तन लिए घर को छोड़ दूसरे स्थान पर चल दिये। हालांकि अपने इस बेवसी के के साथ साथ लोगो को अपने पशुओं को भी बचाने कि चिंता है। लोग छोटे-छोटे पशुओं को अपने गोद में लेकर पानी पार कराया।

बाढ़ के इस त्रासदी के बीच सरकारी व्यवस्था नग्न है । किसी को कोई सुविधा अभी मयसर नहीं हुआ है । हलाकि इन सब के बीच यहाँ के स्थानीय मुखिया लोगों के सहायता के लिए आगे दिखे और मुखिया ने भी कहा की अंचलाधिकारी तो आये पर बाहर से ही घूम कर निकलते बने । हलाकि वे खुद यथा संभव सहायता की बात कह रहे है ।

 

Share This Article