बाबा राम देव की बढ़ी मुश्किलें, पतंजलि के 14 प्रोडक्ट का लाइसेंस हुआ रद्द….

NEWSPR DESK- भ्रामक विज्ञापन मामले में पतंजलि की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी क्रम में  पंतजलि के 14 प्रोडक्‍टस के लाइसेंस सस्‍पेंड कर दिए हैं. खास बात यह है कि ये सभी उत्‍पाद बाजार में काफी फेमस हैं और लोग इन्‍हें खूब खरीदते भी हैं. प्राधिकरण की ओर से बकायदा सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर इसकी सूचना दी गई. इस हलफनामे में साफ लिखा है कि दिव्‍य फार्मेसी द्वारा अब भी इन प्रोडक्‍ट्स को लेकर विभिन्‍न सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर वर्तमान में भी भ्रामक विज्ञापन दिए जा रहे हैं.

इस आदेश में कंपनी को कहा गया है कि औषधि निरीक्षक/जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, हरिद्वार द्वारा अवगत कराया गया है कि संबंधित फर्म द्वारा वांछित सूचना अंतिम तिथि तक उपलब्‍ध नहीं कराई गई तथा फर्म द्वारा दिया गया स्‍पष्‍टीकरण भी संतोषजनक नहीं है.