बारात विदाई के बाद चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, 57 घर जले, 24 पशु व दो महिला झुलसी

 

 

NEWSPR DESK- भागलपुर बारात की विदाई के बाद बुझा चूल्हे से निकली चिंगारी से शिवनारायणपुर के रमजानीपुर गांव में शादी वाले घर में ही आग लग गई देखते ही देखते आग की लपटों ने आसपास के 55 घरों को अपनी चपेट में ले लिया।

 

आग इतनी भयावह थी की इसमें दो दर्जन से ज्यादा पशु झुलस कर मौत के घाट उतार गए साथ ही 70 वर्षीय वृद्ध प्रभादेवी गंभीर रूप से झुलस गई ।

 

उनका इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है सूचना पर पहुंची एनटीपीसी के दो दमकल की गाड़ियां राज्य अग्नि सामान की दो दमकल व आम के बगीचे की सिंचाई के काम में आने वाले दो टैंकर की मदद से लगभग 2 घंटे में आग पर काबू पाया गया।

 

वहीं दूसरी ओर जगदीशपुर के कोला नारायणपुर में आग लगने से दो घर जलकर राख हो गए आग से सुशील यादव और उसकी मां नर्मदा देवी के घर जले हैं थाना अध्यक्ष गणेश कुमार ने बताया कि सूचना पर दमकल की गाड़ी को मौके पर भेजा गया आग बुझाने के क्रम में सुशील यादव की पत्नी आशा मामूली रूप से झुलस गई उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।