बारिश में घंटों छाता पकड़ खड़े रहे पिता, बेटी को ऑनलाइन क्लास अटेंड कराने के लिए, वायरल तस्वीर पर उमरा लोगों का प्यार

Rajan Singh

NEWSPR DESK- PATNA- सोशल मीडिया पर आए दिनों कोई न कोई तस्वीर वायरल होती रहती है. इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में एक ऐसी तस्वीर धूम मचा रही है, जिसे देखकर हर शख्स का खुश होना तो बिलकुल बनता है. यह तस्वीर कर्नाटक के मलनाड इलाके के सुलिया तालुक की है. दरअसल यहां भारी बारिश के बीच एक शख्स छाता लिए खड़ा है और छाते के नीचे उसकी बेटी ऑनलाइन क्लास के जरिए अपनी पढ़ाई कर रही है. सोशल मीडिया पर अब यही फोटो चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग इसलिए इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

इस वायरल तस्वीर को महेश पुच्चापडी नाम के फोटोजर्नलिस्ट ने क्लिक किया है. उन्होंने बताया कि बच्ची हर रोज शाम 4 बजे अपनी SSLC क्लास के लिए इसी जगह पर आती है. सुलिया तालुक में रहने वाले हर एक स्टूडेंट को ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान नेटवर्क के लिए ऊंचे टीलों पर चढ़ाई करनी होती है या फिर किसी दूर किसी इलाके में जाना पड़ता है. सुलिया तालुक कर्नाटक के मतस्यपालन मंत्री एस अंगारा का कस्बा है.

सोशल मीडिया पर जैसे ही ये फोटो शेयर की गई वैसे ही लोगों ने तेजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई. एक यूजर ने ये तस्वीर देखने के बाद लिखा कि सच में ऐसे खूबसूरत नजारे दुनिया के हर शख्स का दिल जीत लेंगे. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि पैरेंट्स अपने बच्चों के लिए किसी मौसम की परवाह नहीं करते बस उन्हें अपने बच्चों की फिक्र होती है. जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा कि सच में ऐसे लम्हे भला कौन भूलना चाहेगा.

 

खबर TV9 के द्वारा …..

Share This Article