बारिश से होने वाले जल जमाव से निपटारा हेतु सभी आवश्यक उपाय करे नगर निकाय- डीएम

 

NEWSPR DESK -कैमूर, शुक्रवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा नगर निकाय की समीक्षात्मक बैठक की गई एवं निम्न दिशा निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा मानसून के आगमन के उपरांत बारिश से होने वाले जल जमाव से निपटारा हेतु सभी आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा शहर में डोर टू डोर कलेक्शन को नियमित बनाने, मुख्य सड़क के लिए अलग मजदूर रखते हुए साफ सफाई करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा कचरा वाली गाड़ी द्वारा किए जाने वाले अपशिष्ट पदार्थों के परिवहन ढक कर करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सब्जी मंडी एवं अन्य पर विशेष सफाई व्यवस्था रखने तथा मुख्य सड़क पर अतिक्रमण अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। बैठक में कार्यपालक अभियंता नगर परिषद भभुआ एवं कार्यपालक अभियंता नगर पंचायत मोहनिया उपस्थित थे।

BIHARBIHAR LATEST NEWSBIHARLATESTNEWSNewspr livePATNANEWStoday news