बारुण के जमीनदारी बांध के समीप तेज कटाव, बांध के मरम्मत में जुटा प्रशासन

NEWSPR डेस्क। खगड़िया में बारुण के जमीनदारी बांध के समीप तेज कटाव शुरू होगया है। मामला बेलदौर प्रखंड के इतमादी पंचायत का है। यहां जमींदारी बांध के समीप कोसी नदी की तेज धारा से जमीन दारी बांध में तेज कटाव शुरू हो गया है। यहां बांध कटने की कगार पर है। प्रशासन बचाव कार्य में जुटे गया है । वहीं प्रशासन के द्वारा बताया जाता है कि बारुण गांव के ग्रामीण जब जमीनदारी बांध कटने के कगार पर हो गया था तो ग्रामीणों ने पूरे गांव में माइक के जरिए सूचना दिया था कि गांव खाली कर अपने ऊंचे स्थान पर चले जाएं । प्रशासन को जब सूचना मिली तो दल बल के साथ स्थल पर पहुंचकर जमीनदारी बांध हो रहे कटाव स्थल पर काम कर उसे तत्काल रोक दिया गया।

बताया जाता है कि कोसी नदी में दो नदियों का संगम है जिससे पानी की तेज बहाव के कारण हर साल कटाव की मार झेलनी पड़ती है । सरकार के द्वारा हर साल फाइटिंग का कार्य किया जाता है, फिर भी वही स्थिति है। कटाव स्थल पर बांध को बचाने के लिये सैकड़ों की संख्या में मजदूरों को लगाया गया है।

bihar flood