बिजली विभाग का नया एक्शन, अब स्मार्ट प्रीपेड मीटर इस तरह वसूलेगा पैसे

NEWSPR DESK- स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर न सिर्फ बिजली का बिल वसूलेगा वरन पुराना बकाया भी जमा करता रहेगा।

बता दे की स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगने के बाद निगम की 90 प्रतिशत समस्याओं का समाधान हो जाने की उम्मीद है। गोरखपुर  में जून महीने से स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने की शुरुआत होगी  है। इसके लिए कनेक्शन के जियो टैगिंग का काम तेजी से चल रहा है।

गोरखपुर महानगर में सभी 26 उपकेंद्रों की जियो टैगिंग हो चुकी है। ज्यादातर फीडरों का काम भी पूरा कराया जा रहा है। ट्रांसफार्मरों के साथ ही उपभोक्ताओं के कनेक्शन की जियो टैगिंग की जा रही है। इसका मकसद सभी उपभोक्ताओं का पूरा रिकार्ड पहले सिस्टम में दर्ज करना है। जब मीटर लगाए जाएंगे तब जियो टैगिंग के आधार पर पूरा ब्योरा दर्ज किया जाएगा।