बिहार के किसान ने झारखंड में खर्चा किया 210 रुपया और Free मिल गई हुंडेई की वेन्यू कार

 

गोड्डा:210रुपए में बिहार के किस की किस्मत बदल गई। पूरे भारत मे ग्राहकों को लकी ड्रा के जरिये उपहार दिया जाता है। इसी क्रम में दिसंबर 2023 में भागलपुर जिले के एकचारी के एक किसान नीरज कुमार सिंह ने झारखंड के गोड्डा के हनवारा के नायरा पेट्रोल पंप पर 210 रुपए का पेट्रोल अपने बाइक में भरवाया था। पेट्रोल पंप पर उस वक्त चल रहे लॉटरी के स्कीम के लिए कूपन भरवाए जा रहे थे, तो उन्होंने भी कूपन भर दिया और घर चले आए। नीरज बताते हैं कि मार्च के महीने में जब उनको फोन आया कि आपने लकी ड्रा में कार जीता है, तो उन्होंने कोई फ्रॉड कॉल समझा। लेकिन जब उन्हें पेट्रोल पंप आकर कागजी प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया, तो उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि उन्होंने हुंडई की वेन्यू कार जीत ली है।

खर्चा 210 और मिल गई लाखों की कार-

कर मिलने के बाद नीरज काफी खुश है। नीरज बताते हैं कि एक किसान को कार मिलना बड़ी बात है। वो बेहद खुश हैं। पेट्रोल पंप के मालिक सुधांशु गोयल भी कार की चाभी नीरज को सौंपते वक्त काफी उत्साहित थे। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में कार कम्पनी लकी ड्रा के जरिए ग्राहकों को उपहार स्वरूप देती है और हनवारा का पेट्रोल पंप इतना लकी है कि दो साल में दो बार इस पेट्रोल पंप में ग्राहक को कार मिली है।

BIHARbihar newsBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNEWSPRNewspr livetoday news