बिहार में भीषण गर्मी के दौर के वक्त एक और जहां स्कूलों के समय में बदलाव किया गया। तो वहीं मौसम में बदलाव आने के बाद जहां बारिश ने लोगों को राहत दी तो वही फिर से स्कूलों का समय बदल दिया गया है। हालांकि आप को बता दे बारिश का दौर भी बीत चुका है और फिर से लोगों को तपती गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है लेकिन ऐसे में 16 मई से सरकार ने स्कूलों का समय बदल दिया है।
बिहार शिक्षा विभाग के द्वारा एक बार फिर समय सारणी में बड़ा भारी बदलाव कर दिया गया है।आगामी 16 मई से सीतामढ़ी समेत बिहार के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय सुबह 6:00 से दोपहर के 1:30 तक स्कूल संचालित किए जाएंगे। उक्त जानकारी शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक के द्वारा पत्र जारी किया गया है। बता दें कि पिछले 15 अप्रैल से ग्रीष्मावकाश चल रहा है। 15 अप्रैल तक स्कूल का समय सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक ही रहेगा. वहीं, बुधवार यानी 16 मई से सभी स्कूलों का नए समय से परिचालन किया जाएगा।
जिसमें सुबह 6:00 से 12:00 तक स्कूल संचालित होगा बाकी 12:00 बजे के बाद 1:30 तक उन छात्र- छात्राओं को मिशन दक्ष के तहत पढ़ाया जाएगा।