बिहार क्रिकेट के इतिहास में सरकार का अहम रोल स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा राकेश तिवारी का नाम विश्व स्तरीय बनेगा मोइनुल हक स्टेडियम

Patna Desk

NEWSPR DESK- PATNA- बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी के प्रयास ने रच डाला इतिहास बिहार क्रिकेट के इतिहास में स्वर्णाक्षरों से लिखा जाएगा राकेश तिवारी का नाम बिहार का सपना हुआ साकार विश्वस्तरीय बनेगा मोइनुल हक स्टेडियम।

 

बिहार के क्रिकेट प्रेमियों का चिर प्रतीक्षित सपना कि मोइनुल हक स्टेडियम विश्वस्तर का बने और यहाँ अंतराष्ट्रीय स्तर के मैचों का आयोजन हो, यह अब पूरा ही होने वाला है।

 

 

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के प्रयास से बिहार सरकार ने इस स्टेडियम को विश्वस्तरीय बनाने के लिए बीसीसीआई / बीसीए को देने की सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है।

 

 

बीसीए सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस स्टेडियम के निर्माण की प्रक्रिया के लिए सरकार के स्तर से कार्यालय कार्य निपटाए जा रहे हैं।

 

प्रस्तावित स्टेडियम परिसर में स्टेडियम के अलावा एक और मैदान, क्लब हाउस, जिम, स्वीमिंग पूल, इंडोर प्रेक्टिस की सुविधा सहित खिलाड़ियों के रहने के लिए पाँच सितारा सुविधाओं वाली आवसीय परिसर का निर्माण किया जाएगा।

 

 

अगर सब कुछ समय से होता रहा तो 2026 में पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में आई पी एल और अंतराष्ट्रीय स्तर के मैचों का आयोजन होना निश्चित माना जा रहा है, जो बिहार क्रिकेट के लिए एक उपलब्धि होगी तथा इस उपलब्धि के लिए बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के योगदान को सदा याद रखा जाएगा।

Share This Article