बिहार: जलजमाव को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, जलजमाव के कारण उठानी पड़ती कई समस्या

NEWSPR डेस्क। खबर शिवहर से है। जहां तरियानी प्रखण्ड के हिरौता-दुम्मा में लोगों ने मुंशी चौक से मुजफ्फरपुर जाने वाली सड़क को बांस वाला लगा कर जाम कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि कोई प्रतिनिधि सुनने वाला नहीं  है। विगत 8-10 वर्षों से सड़क की स्थिति  खराब है।

यह कहतरवा मठ से मुंशी चौक तक करीब 12 किलोमीटर तक सड़क खराब है। जगह-जगह रास्ते में जलजमाव होने के कारण उसके गंदे पानी से बीमारी उत्पन्न होने की समस्या बनी रहती है और दिन प्रतिदिन इस पानी में गिर कर कई घटनाएं भी घटी है।

मालूम हो कि आज हीं हिरौता दुम्मा पंचायत में विकास योजनाओं की बैठक में उप विकास आयुक्त विनोद दुहन मुखिया पंकज कुमार के साथ बैठक करने वाले हैं। मौके पर तरियानी पुलिस पहुंची ग्रामीणों के साथ वार्ता कर जाम को हटवाया।

शिवहर से नवीन पांडेय की रिपोर्ट

 

BIHARNewspr liveSHEOHAR