बिहार: नशीली और प्रतिबंधित दवा तस्कर गिरोह का पांचवा सदस्य गिरफ्तार, चार गाड़ियों से बरामद हुआ था लाखों का नशीला पदार्थ

NEWSPR डेस्क। फारबिसगंज थाना पुलिस ने 20 लाख रुपए मूल्य के नशीली और प्रतिबंधित दवाई एवं 10 लाख रुपये नगद मामले के अनुसंधान के क्रम में गिरोह के पांचवें सदस्य अररिया, काली बाजार, वार्ड संख्या- 14 निवासी राकेश कुमार को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि फारबिसगंज फोरलेन सड़क पर मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने चार कार से चार तस्करों को 20 लाख रुपए मूल्य के प्रतिबंधित और नशीली दवाइयों के साथ 10 लाख रुपए मूल्य की बरामदगी की थी।

जिसको लेकर अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने विशेष पुलिस टीम का गठन किया था। एसपी की ओर से गठित विशेष पुलिस टीम ने अनुसंधान के क्रम में नशीली और प्रतिबंधित दवाई के अवैध कारोबार करने वाले गिरोह के पांचवें सदस्य राकेश कुमार को गिरफ्तार किया। जबकि इससे पहले गिरफ्तार चार सदस्यों में से तीन सिमराहा थाना क्षेत्र के बोकड़ा पंचायत के हल्दिया गांव के रहने वाले थे और चौथा सदस्य अररिया आरएस के हरियाबाड़ा का रहने वाला था। जिसे पुलिस ने शनिवार को ही जेल भेज दिया है।

आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट

ARARIABIHARNewspr live