बिहार पहुंचते ही भाजपा नेता विनोद तावड़े ने कर दिया बड़ा ऐलान

 

NEWSPR DESK- भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार प्रदेश भाजपा के प्रभारी बिनोद तावड़े पहुंचे मोतिहारी भाजपा आईटी सेल द्वारा आयोजित शंखनाद कार्यक्रम को किया संबोधित

 

फर्स्ट टाइम वोटर व युवा मतदाताओं को वोट के प्रति किया जागरूक युवाओं के सामने मोदी राज में किये गए कार्यो पर विस्तार से की चर्चा वेद बिद्यालय के छात्रों ने शंखनाद कर सभी को किया मंत्रमुग्ध

 

बिनोद तावड़े का बयान ,,जो सागर से टकराता है उसे तूफान कहते है और जो तूफान से टकराता है उसे नौजवान कहते है बिनोद तावड़े का बयान,,, अगर 2014 के बाद देश मे विकास हुआ है तो युवाओं का ये दायित्व बनता है कि वो अपना समर्थन भाजपा का बटन दबाकर दे,,।।

 

हम किसी के छेड़ते नही ओर जो हमे छेड़ता है हम उसे छोड़ते नही,,बिनोद तावड़े पाकिस्तान ने जब पुलवामा में नापाक हरकत की तो हमने सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान के साढ़े तीन सौ आतंकियों को ठिकाने लगाया,,बिनोद तावड़े का बयान

 

जब देश को 56 इंच के सीना वाला प्रधानमंत्री की जरूरत थी तो मोदी जी आए और जब भारत को ऐसा प्रधानमंत्री मिला तो दुनिया ने हमारे पराक्रम को देखा ,,बिनोद तावड़े

 

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार भाजपा के प्रभारी आज अपने एकदिवसीय कार्यक्रम के तहत मोतिहारी पहुंचे जहां भाजपा आईटी सेल द्वारा आयोजित शंखनाद 2024 कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की व एक महती सभा को संबोधित किया ।।भाजपा आईटी सेल द्वारा आयोजित शंखनाद कार्यक्रम में बिनोद तावड़े ने जहां फर्स्ट टाइम वोटरों को वोट के अधिकार व उसकी शक्ति से अवगत कराया।

 

वही तावड़े ने बड़ी संख्या में पहुंचे युवाओं को संबोधित किया और कहा कि आज भारत विकास की राह में सबसे अग्रणी देश बन रहा है और अपना देश काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है ।उन्होंने कहा कि जो समुंदर से टकराए उसे तूफान कहते है और जो तूफान से टकराए उसे नौजवान कहते है ।

 

अपने संबोधन में बिनोद तावड़े ने कहा कि 2014 के पहले देश किस हालत में था और उसके बाद देश मे जो विकास हुआ है उसे सभी लोग जानते है ।अगर देश मे विकास हुआ है तो देश के युवाओं की जिम्मेवारी है कि वे भारी संख्या में कमल के फूल निशान पर वोट देकर मोदी जी के हांथो को मजबूत करे ।

 

उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए ये भी कहा कि हम किसी को छेड़ते नही है और जो हमे छेड़ता है हम उसे किसी भी कीमत पर छोड़ते नही है जिसके बानगी पूरे देश ने पुलवामा हमले के समय देखी थी जब हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान में घुसकर साढ़े तीन सौ से अधिक आतंकियों को नेस्तनाबूत किया था ।

 

पाकिस्तान ने जब पुलवामा में नापाक हरकत की तो हमने सर्जिकल स्ट्राइक करके उसे मुहतोड़ जबाब दिया था ।जब देश को एक 56 इंच का सीना वाला प्रधानमंत्री की जरूरत थी तो नरेंद्र मोदी जी आए और दुनिया ने हमारे पराक्रम को देखा ।हमने राम जी का मंदिर बनवाया और रामलला को उनके दरबार में बिराजमान करवाया और ये कांग्रेस वाले फिर से पाकिस्तान के इशारे पर भगवान राम को पंडाल में बैठाना चाहते है।

 

जो कभी संभव नही होगा ।मोदी जी के गरीब कल्याण योजनाओं का ही नतीजा है कि आज देश के 25 करोड़ से अधिक जनता गरीबी रेखा से ऊपर आए है और विपक्ष ये झूठी अफवाह फैला रहा है कि हम अगर 400 के पार आए तो आरक्षण खत्म कर देंगे ,,ये बाते विपक्ष पड़ोसी देश पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं को खुश करने के लिए कर रहे है। इसके अलावा तावड़े ने राहुल गांधी व तेजस्वी यादव पर भी कई प्रहार किए ।