बिहार पुलिस की विशेष तैयारी,1 जुलाई से लागू होंगे तीन नए अपराधिक कानून

देश में 1 जुलाई 2024 से 3 नए आपराधिक कानून लागू होने जा रहे हैं। बता दे नए कानून को बिहार में लागू करने को लेकर बिहार पुलिस अपनी तरफ से पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में बता दें कि कार्य योजना बनाकर इसे लागू करने की तैयारी है बिहार पुलिस के अनुसार तीनों नए कानून के लिए राज्य के सभी स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।

इसी के साथ आपको बता दें कि स्थानीय लोगों को आमंत्रित भी किया जाएगा और इन नए कानून के बारे में जानकारी दी जाएगी बता दे थाना में पद स्थापित महिला पुलिस पदाधिकारी द्वारा आमंत्रित नागरिकों को विशेष रूप से महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित प्रमुख प्रावधानों के बारे में अवगत कराया जाएगा। राज्य के 25000 पुलिस पदाधिकारी को नए आपराधिक कानून विधि विज्ञान और डिजिटल पुलिसिंग के प्रशिक्षण भी दिए जाएंगे बता दें पुलिस के अनुसार पिछले माह जून में राज्य में लगभग 25000 पुलिस अधिकारी ने आपराधिक कानून विधि विज्ञान एवं डिजिटल पॉलिसी के प्रशिक्षण लिए हैं प्रशिक्षण के दौरान गंभीर अपराध की घटना स्थल पर उपलब्ध वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन करने की घटनास्थल की वीडियोग्राफी फोटोग्राफी हेतु विधि विज्ञान विशेषज्ञों द्वारा पुलिस पदाधिकारी को जानकारी दी गई। अपराध में मोबाइल फोन, सोशल मीडिया इंटरनेट आदि के बढ़ते उपयोग के आलोक में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य संग्रह का प्रशिक्षण दिया गया है। अब ऐसे में पुलिस भी स्मार्ट होगी और स्मार्टफोन और लैपटॉप की सुविधा पुलिस के पास होगी ताकि जल्दी से जल्दी चाच कि जा सके।