बिहार में चौथे चरण का नामांकन आज से, मोदी सरकार के दो मंत्रियों की प्रतिष्ठा दाव पर

NEWSPR DESK- Patna– लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण की अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई है इसके साथ ही नामांकन का दौर भी शुरू हो गया प्रत्याशी सुबह 11 से दोपहर 3:00 तक पर्चा भर सकेंगे नामांकन का दौर 25 अप्रैल तक चलेगा।

वही आपको बता दे की पर्चा की जांच 26 अप्रैल को होगी इस चरण में मोदी सरकार के दो मंत्रियों की प्रतिष्ठा दाव पर है दरअसल चौथे चरण में दरभंगा समस्तीपुर उजियारपुर बेगूसराय एवं मुंगेर संसदीय क्षेत्र में 13 में को चुनाव होना है।

 

वर्तमान में यह सभी सीट एनडीए के पास है इसमें भी तीन भाजपा के पास है एक-एक सीट जदयू एवं लोजपा के खाते में वही नाम वापस की अंतिम तिथि 29 अप्रैल को है।