बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार पर भड़के तेजस्वी, सगे भाइयों की हत्या को लेकर कही ये बात

NEWSPR डेस्क। खबर शिवहर से है। जहां के रेजमा गांव के दो सगे भाइयों की हत्या अपराधियों द्वारा कर दी गई थी। जिसके बाद आज पीड़ित परिवार से मिलने प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी प्रसाद यादव पहुंचे। जहां मृतक रामलाल पासवान एवं उसके सहोदर भाई केश्वर पासवान के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शिवहर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रघुनाथ प्रसाद से जानकारी ली। बताया है कि शिवहर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर दिन रात छापेमारी कर रही है। एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं एक ने कोर्ट में आत्मसमर्पण  किया है। उनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

तेजस्वी यादव ने बताया है कि अपराधी बिहार में बेलगाम हो चुका है। वहीं डुमरी कटसरी प्रखंड क्षेत्र के रामवन रोहुआ के पूर्व मुखिया सुबोध राय को भी गोली मारकर हत्या कर दी गई उनसे भी मिलने जा रहे हैं।बिहार में हत्याएं, लूट का सिलसिला बढ़ गया है। जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से इस मामले को लेकर विशेष पहल करने के लिए कहा जाएगा। पीड़ित परिजनों को न्याय हर हालत में मिलनी ही चाहिए इसके लिए पार्टी हर स्तर पर पीड़ित परिजनों को सहयोग करेगी।

मृतक के परिजनों को पार्टी कोस से 50 हजार का आर्थिक मदद भी किया।मृतक रामलाल पासवान एवं केश्वर पासवान के परिजनों ने तेजस्वी यादव को देखकर भावुक हो गए तथा न्याय दिलाने की मांग की। मौके पर विधायक चेतन आनंद, एमएलसी मोहम्मद फारुख शेख, विधायक संजय कुमार गुप्ता, पूर्व शिवहर लोकसभा प्रत्याशी मोहम्मद सैयद फैसल अली, सीतामढ़ी के पूर्व सांसद अर्जुन राय

शिवहर से नवीन पांडेय की रिपोर्ट

BIHARCRIMENewspr liveSHEOHAR