बिहार में बेखौफ हुए अपराधी, दिन में डॉक्टरी और रात में डकैती ।

NEWSPR DESK- बिहार में मुजफ्फरपुर से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आया है। यहां पुलिस ने एक मोस्ट वांटेड बदमाश को अपने कब्जे में ली है। आपको बता दे की इस पर सरकार ने पहले से ही इनाम घोषित कर रखा था। एसटीएफ बिहार और मुजफ्फरपुर जिले की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बोचहां थाना क्षेत्र के तुर्की भट्टा के समीप से 50 हजार के इनामी अपराधी डॉक्टर गिरोह के सदस्य कार्तिक कुमार उर्फ कार्तिक राज उर्फ छोटन राज सहित चार को गिरफ्तार किया है।

वहीं  एक अपराधी मौके से फरार हो गया। बता दे सभी अपराधी वहां पर डकैती की योजना बना रहे थे। कार्तिक बोचहां थाना के सरवानीचक का रहने वाला है। इसके अलावा चौपार निवासी मो. कैश, बोचहां भगवानपुर निवासी विजय कुमार, धरना टोला निवासी भरत कुमार शामिल हैं। वहीं कर्णपुर दक्षिणी निवासी अपराधी सुभाष कुमार फरार हो गया। कार्तिक के पास से एक देसी पिस्टल, 13 पुड़िया स्मैक व मोबाइल जब्त किए गए हैं। कैश के पास से 16 पुड़िया स्मैक, एक जिंदा गोली, एक मोबाइल, विजय के पॉकेट से एक चाकू, 11 पुड़िया स्मैक और भरत के पास से 10 पुड़िया स्मैक, एक मोबाइल और एक कार जब्त की गई है।

पुछताछ में जानकारी मिली है कि गिरोह के सदस्य मोतीपुर और बोचहां में पेट्रोल पंप और सीएसपी में डकैती करने वाले थे। बोचहां थानेदार राकेश कुमार यादव के अंदर में टीम गठित की गई थी।

 

#patnapoliceBIHARBIHARLATESTNEWSNewspr live