बिहार मे 1200 करोड़ की लागत से बन रहा पुल गिरा,1 की मौत 9 घायल

 

NEWSPR DESK सुपौल के बकौर और मधुबनी जिले के भेजा के बीच बन रहे पुल के तीन गार्डर शुक्रवार सुबह गिर गए। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि 10 से ज्यादा मजदूरों को निकाल कर अस्पताल भेजा गया है। 4 अभी भी मलबे में दबे हैं। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर रही हैं।बताया जा रहा है कि पुल का एक हिस्सा कोसी नदी में गिर गया है। हालांकि गार्डर जहां गिरे, वहां पानी नहीं था।

बता दें कि यह देश का सबसे लंबा पुल बन रहा है, जो केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से 1200 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। इसकी लंबाई 10.2 किलोमीटर से ज्यादा है। एप्रोच रोड मिलाकर पुल की कुल लंबाई 13.3 किलोमीटर होगी। पुल का निर्माण 2023 तक पूरा होना था, लेकिन कोरोना और बाढ़ के कारण पुल निर्माण का समय बढ़ गया।

डीएम कौशल कुमार की ओर से लेटर जारी कर जानकारी दी गई कि 10.2 किमी लंबे निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरा। जो गार्टर गिरा है उसकी लंबाई 60 मीटर है। हादसे में 10 लोग दबे थे। जिनको निकाल लिया गया है। एक की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। 9 को हल्की चोटें आई हैं। सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।मरने वाले मजदूर के परिवार और घायलों को मुआवजा दिया जाएगा।

BIHARBIHAR LATEST NEWSBIHARLATESTNEWSNews pr liveNewspr livetoday news