बिहार: MLC उम्मीदवार रईस खान के काफिले पर AK-47 से हमला, 1 की मौत और 4 लोग घायल, ऑफिस से गांव जाने के दौरान अटैक

NEWSPR डेस्क। सीवान में निर्दलीय एमएलसी के उम्मीदवार रईस खान के काफिले पर बदमाशों ने एके 47 से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें एमएलसी बाल बाल बच गए। घटना सोमवार को रात करीब 11 बजे के आस-पास की है। जब एमएलसी उम्मीदवार रईस खान शहर के पुरानी किला अपने कार्यालय से वापस गांव ग्यासपुर जा रहे थे। तभी एके 47 से दना दन फायरिंग करनी शुरू कर दिया, जिसमें रईस खान के दो समर्थकों को गोली लगी है, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

निर्दलीय एमएलसी के उम्मीदवार रईस खान पर एके 47 से हमला करने वाले बदमाश 4 से 5 की संख्या में थे। हुसैनगंज के महुवल गांव में इस वारदात को बदमाशो ने अंजाम दिया। जब बदमाशों ने रईस खान के काफिले पर हमला किया उनके पीछे एक बोलेरो गाड़ी थी। जिसमें कुछ बाराती सवार थे। बदमाशों को यह लगा कि बोलेरो गाड़ी भी रईस खान के साथ है। बस उस बोलेरो पर भी अंधा-धुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया।

जिसमें 30 वर्षीय विनोद यादव के शरीर के कई हिस्से में गोली लगी और घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना में बारातियों की तरफ से दो लोग घायल हैं। वही रईस खान के जो समर्थक है,जिन्हें गोली लगी है,उनमें तैयब अली उर्फ बबलू खान और फूलन शामिल है। हालांकि घायलों का ईलाज चल रहा है,लेकिन बबलू की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

BIHARCRIMENewspr liveSIWAN