बीजेपी को हुआ वर्चुअल कोरोना, पटना के कई पत्रकार भी लपेटे में

PATNA: बिहार में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण ने अब बीजेपी के वर्चुअल नेताओं को भी अपने लपेटे में ले लिया है. बीजेपी के 75 नेताओं को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. दरअसल सोमवार को बीजेपी के 100 नेताओं का कोरोना टेस्ट किया गया था. जिसमे से 75 नेता कोरोना संक्रमित पाए गए. वही 25 नेताओं की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ऐसे में देखा जाये तो कही ना कही अब पटना के पत्रकारों में भी कोरोना होने की संभावना बढ़ गई है.

इससे पहले jdu प्रवक्ता डॉ. अजय अलोक के पूरे परिवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद jdu में हड़कम मच गया. राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह, बिहार सरकार में अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद सिंह और विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। राहत की बात है कि सभी नेताओं ने कोरोना से जंग जीत ली है। सभी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वहीं, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के सरकारी आवास और पटना हाईकोर्ट की सुरक्षा में तैनात गार्डों की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उधर, पटना उच्च न्यायालय में तैनात 19 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए। साथ ही बता दें कल बिहार के मुख्य सचिव के दफ्तर से 5 लोगों को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.

बिहार में कोरोना ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. बिहार में सोमवार को 1166 नए कोरोना केस सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17421 हो गई है। उधर, पटना में पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार को भी जिले में कोरोना के228 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2012 पर पहुंच गई। यहां एक्टिव केस अभी 853 हैं।

BJP PATNACORONA EFFECT ON BJPPATNA BJPpatna news